व्यापारी से लूटपाट कर घर से मँगाए 15 हजार

Looted from businessman and demanded 15 thousand from home
व्यापारी से लूटपाट कर घर से मँगाए 15 हजार
व्यापारी से लूटपाट कर घर से मँगाए 15 हजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित मानव उत्थान सेवा समिति के आश्रम के सामने तीन लुटेरों ने एक बाइक सवार व्यापारी को रोका और सड़क किनारे ले जाकर जमकर मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसके बाद लुटेरों ने नकद ढाई सौ रुपये, गले की चाँदी की चेन व हाथ में पहनी हुई चाँदी की अँगूठी ली। ज्यादा माल नहीं मिलने पर लुटेरों ने व्यापारी को धमकाते हुए एक लुटेरे को उनके घर भेेजा और 15 हजार रुपए मँगवाने के बाद उन्हें छोड़ा।
सूत्रों के अनुसार मदन महल खालसा कालेज के पास रहने वाले 57 वर्षीय कन्हैया लाल कुकरेजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोना बनाने व सब्जी बेचने का काम करते हैं। बीती रात अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमसी 5800 लेकर लम्हेटी स्थित शनि मंदिर गए थे। वहाँ से रात साढ़े 9 बजे के करीब घर लौटते समय मानव उत्थान सेवा समीति आश्रम के सामने एक युवक ने हाथ देकर रोका, वह पास आया तो उसे पहचान लिया वह करीब 8 माह पूर्व काम माँगने आया था। उसका नाम शुभम उर्फ छोटू था। उसने आगे छोडऩे कहा तभी पीछे से अचानक बाइक सवार दो लोग और आ गए और उसे पकड़कर सड़क के किनारे की ओर ले गए। वहाँ हाथ-घूंसोंं व पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया एवं जेब में रखे ढाई सौ रुपये, गले में पहनी चाँदी की चेन व हाथ की अँगूठी उतरवा ली। इसके बाद धमकाते हुए घर से और रुपये मँगवाने के लिए कहा। अपने दोस्त विक्की मखीजा से दस हजार रुपये घर पहुँचाने कहा, उसके बाद शुभम घर की चाबी लेकर गया और 15 हजार लेकर आया, फिर उसके साथ मारपीट कर उसे व बाइक को नहर किनारे छोड़कर भाग गए। इसके बाद वह इलाज कराने देर रात मेडिकल पहुँचा व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

Created On :   14 Sept 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story