बगदरा घाटी में कट्टा अड़ाकर ट्रक चालक को लूटा
डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में चार बदमाशों ने कट्टे के दम पर ट्रक चालक को लूट लिया, घटना की रिपोर्ट पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर सुनील कुमार हरियाणा के पलवल से ट्रक में माल लोडकर सतना की तरफ जा रहा था। रविवार की देर रात को जब वह बगदरा घाटी में पहुंचा तो अचानक ट्रक बिगड़ गया, लिहाजा जंगल में ही रुककर सुबह होने का इंतजार करने लगा, ताकि मैकेनिक का इंतजाम कर गड़बड़ी ठीक कराई जा सके। देर रात को जंगल की तरफ से चार बंदूकधारी बदमाश आ धमके और कट्टा अड़ाकर मारपीट करते हुए 6 हजार रुपए के साथ मोबाइल लूटकर भाग निकले। पीडि़त ने सुबह थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है। इस वारदात से रात के समय बगदरा घाटी से गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत फैल गई है।
जंगल में उतरी पुलिस
तराई से डकैतों के सफाए के बाद बगदरा घाटी में भी खतरा कम हो गया था। वाहनों का आवागमन रात के समय भी शुरू हो गया था, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर डर का माहौल बना दिया है। ऐसे में लुटेरों की धरपकड़ के साथ बगदरा घाटी से गुजरने वाले चित्रकूट-सतना मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस जंगल में उतर गई है। एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि लूट करने वाले आसपास के गांवों के रहने वाले हो सकते हैं। ऐसे में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Created On :   28 March 2023 1:59 PM IST