- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हुए...
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हुए विवियध आयोजन - मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
डिजिटली डेस्क जबलपुर । मध्यप्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर आज यहाँ पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का वाचन किया तथा समारोह में मौजूद नागरिकों को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया ।
प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ।मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेत्रहीन कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने गाकर स्वच्छता का संदेश दिया । मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय की छात्राओं के इस परफार्मेंस की सराहना की और उन्हें अपनी और से नगद पुरस्कार प्रदान किया ।समारोह के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों - कर्मचारियों को पुरुष्कृत भी किया गया ।
Created On :   1 Nov 2019 2:41 PM IST