- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- मध्य प्रदेश: शाजापुर में ढही कुएं...
मध्य प्रदेश: शाजापुर में ढही कुएं की दीवार, खुदाई के कार्य में लगे चार मजदूरों की मौत
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कुआं खेादने के कार्य में लगे चार मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। लगभग 16 घंटे राहत और बचाव कार्य चला मगर मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। ये मजदूर कुएं की दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
Madhya Pradesh: 4 workers died last night in Shajapur after wall of the well which they were constructing slid. pic.twitter.com/yuycPYFTvL
— ANI (@ANI) June 10, 2020
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम को बिजनाखेड़ी गांव के खेत में कुएं के खुदाई का काम चल रहा था, इस काम में चार मजदूर लगे थे, तभी कुएं के एक हिस्से का मलबा ढह गया। इस मलबे में चारों मजदूर दब गए। देर रात से राहत और बचाव कार्य शुरु हुआ और बुधवार की सुबह चारों मजदूरों के शव बरामद हुए।
जिलाधिकारी दिनेश जैन ने बताया, मलबे में दबे मजदूरों को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए। विभिन्न मशीनों के जरिए खुदाई की गई और राहत और बचाव दल अपने अभियान में लगे रहे, मगर मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल खेत में कुआं खुदवाने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   10 Jun 2020 2:22 PM IST