- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon hospitalized condition critical Health Update from UP lucknow Medanta Hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: लखनऊ: मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखे गए
हाईलाइट
- मप्र के राज्यपाल लालजी टंडल की हालत नाजुक
- लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडल की हालत बिगड़ गई है। लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दरअसल 85 वर्षीय राज्यपाल टंडन की लखनऊ में शनिवार देर रात तबियत ज्यादा खराब हो गई थी। जिसके बाद मेदांता हॉस्पिटल में रात को ही डॉक्टरों को उनका ऑपरेशन करना पड़ा था। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया था, उनकी हालत पहले से बेहतर है। लेकिन सोमवार को टंडन की स्थिति नाजुक हो गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी राज्यपाल की हालत
गुरुवार को राज्यपाल टंडन को बुखार, पेशाब करने में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार को जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया। डॉ. राकेश कपूर ने बताया, रात में ही डॉक्टरों ने लिवर की जांच का फैसला किया। इसके लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। जिसके बाद पेट में रक्तस्राव होने लगा। जब यह बढ़ने लगा तो डॉक्टरों ने इमरजेंसी ऑपरेशन किया और रक्त साफ कर ब्लीडिंग बंद की। इसके बाद उन्हें दोबारा आइसीयू में शिफ्ट किया गया। रविवार को उनकी हालत स्थिर थी लेकिन सोमवार उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
सीएम शिवराज ने परिवार से फोन पर की बातचीत
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन के परिवार वालों से मोबाइल पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी अस्वस्थ हैं। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। मैं सतत परिवार के संपर्क में हूं। मैं पूरे प्रदेशवासियों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने कामना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 15, 2020
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर राज्यपाल का हाल जाना।
मध्य प्रदेश के मा. राज्यपाल आदरणीय श्री लालजी टंडन जी, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मेदांता अस्पताल,लखनऊ में चिकित्सकों की देखरेख में हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 14, 2020
आज उनसे भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है: CM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/dgx0c2GxAR
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूजीसी की परियोजनाओं की समय-सीमा 6 माह बढ़ाई जाए : लालजी टंडन
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र के हालात पर बराबर नजर : लालजी टंडन
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : राज्यपाल लालजी की हिदायत, सरकार लक्ष्मणरेखा पार न करे
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल में लालजी टंडन ने फहराया तिरंगा