- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharishi Agastya was the head of the scientific tradition of sages in the Tapovan region of Vindhya.
सतना: विंध्य के तपोवन क्षेत्र में ऋषियों की वैज्ञानिक परंपरा के सिरमौर थे महर्षि अगस्त्य

डिजिटल डेस्क, सतना। यह आम धारणा है कि विद्युत धारा की सर्वप्रथम खोज माइकल फैराडे ने की थी? मगर, हाल ही में इन तथ्यों पर प्रकाश पड़ा है कि ईसा से तकरीबन ३ हजार वर्ष पूर्व विंध्य के तपोवन क्षेत्र में महर्षि अगस्त्य (कुंभज ऋषि) ने विद्युत धारा को उत्पन्न करने और उसके विविध उपयोगों की तकनीक इजाद कर ली थी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के जिला समन्वयक और एक्सीलेंस स्कूल मैहर के प्रभारी प्राचार्य डा. अतुल गर्ग इन ताजा तथ्यों की पुष्टि में अगस्त्य संहिता के सूत्रों के तर्क देते हैं। उन्होंने इसी संहिता के हवाले से स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रिीसिटी, फिजिकल केमिस्ट्री, इलेक्ट्रो प्लेटिंग, बैटरी बोन, पैराशूट और एरोनॉटिकल तकनीक वास्तव में बीसवीं सदी के वैज्ञानिकों की देन नहीं है। यह दुर्भाग्य है कि हम आज भी विद्युत धारा की खोज का श्रेय माइकल फैराडे या फिर ऐसे अन्य पाश्चात्य विज्ञानियों को देते हैं।
+ इलेक्ट्रिीसिटी: मित्रा वरुण शक्ति :---
अगस्त्य संहिता के हवाले से डा. गर्ग बताते हैं...
संस्थाप्य मृण्मये ताम्रपत्रं सुसंस्कृतम् ।
छादयेच्छिखिग्रीवेन चार्दाभि: काष्ठापांसुभि:।।
दस्तालोष्टो निधात्वय: पारदाच्छादितस्तत:।
संयोगाज्जायते तेजो मित्रावरुणसंज्ञितम्।।
अर्थात्- मिट्टी का एक पात्र लें। उसमें ताम्र पट्टिका (कॉपर सीट)लगाएं। शिखिग्रीवा (कॉपर सल्फेट) डालें। फिर बीच में गीली काष्ठ पांसु (वेट सॉ डस्ट) लगाएं। ऊपर पारा (मरकरी) तथा दस्त लोष्ट (जिंक)डालें। फिर तारों को मिला दें तो मित्र वरुण शक्ति (इलेक्ट्रिीसिटी) पैदा हो जाएगी।
कुुंभोद्भव : बैट्ररी बोन और इलेक्ट्रो प्लेटिंग :----
अगस्त्य संहिता में विद्युत के उपयोग के लिए इलेक्ट्रोप्लेटिंग का भी विवरण मिलता है। जिसमें बैटरी द्वारा तांबा,सोना या चांदी पर पॉलिश चढ़ाई जाती है। संभवत: इसे कुंभोद्भव (बैटरी बोन) भी कहते हैं। उल्लेख मिलता है कि १०० कुंभ (सेल) यदि एक श्रृंखला (सिरीज ) में जोड़ कर उनकी शक्ति का प्रयोग पानी में करें तो पानी अपना रुप बदल कर प्राणवायु (ऑक्सीजन) और उदान वायु (हाइड्रोजन) में बदल जाएगा। शुक्र नीति की तरह अगस्त्य संहिता में भी स्वर्ण जडि़त ताम्र (शातकुंभ) निर्माण की वैज्ञानिक विधि मिलती है।
+वायुयान और पैराशूट :----
अगत्स्य संहिता में गर्म गुब्बारों को आकाश में उड़ाने, और गर्म गुब्बारों से विमान को संचालित करने की तकनीक का उल्लेख भी मिलता है। उदानवायु (हाइड्रोजन) को वायु प्रतिबंधात्मक वस्त्र में रोक कर विमान संचालित करने की विद्या का भी वर्णन है। उल्लेख मिलता है कि इस विद्या से विमान वायु पर ऐसे चलता है,जैसे पानी में नाव। यही पैराशूट की भी विधि है। इसमें आकाश छत्र के लिए रेशमी वस्त्र का जिक्र है। डा. अतुल गर्ग बताते हैं, अगस्त्य संहिता से यह भी स्पष्ट है कि प्राचीनकाल में ऐसे वस्त्र भी बनाए जाते थे,जिनमें हवा (हाइड्रोजन) भरी जा सके।
+ सनातन धर्म में विज्ञान :--
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के जिला समन्वयक डा. अतुल गर्ग कहते हैं, कैमिस्ट्री के नोबल प्राइज विनर रिचर्ड राबर्ट अर्नेस्ट ने नेशनल एकेडमी आफ साइंस के इन्ट्रेक्टिव सेशन के दौरान लखनऊ में माना था कि भारत की सनातन धर्म परंपरा में उत्कृष्ट कोटि का विज्ञान छिपा है। धर्म का विज्ञान से अंर्तसंबंध है। वेदों की शक्ति के अध्ययन के लिए वर्ष २०११ में साउथ एशिया के प्रवास पर आए अर्नेस्ट मूलत: स्विस वैज्ञानिक हैं, जिन्हें न्यूक्लियर मैग्नेटिक रिजोन्स पर वर्ष १९९१ में नोबल अवार्ड मिला था।
+विंध्याचल से है पुरातन संबंध :---
सप्त ऋषियों में शुमार महर्षि अगस्त्य का विंध्यांचल से पुरातन संंबंध भारतीय जनमानस में जनश्रुतियों का अभिन्न अंग है। जनविश्वास है कि जबलपुर-मैहर हाइवे के बीच झुकेही (झुका हुआ) कस्बा वही स्थल है,जहां दक्षिण की यात्रा के दौरान अगस्त्य के सम्मान में गगनचुंबी विंध्य पर्वत आज भी नतमस्तक है। सतना और पन्ना जिले के बार्डर में टेढ़ी नदी के तट पर स्थित सिद्ध नाथ का प्राचीन मंदिर आज भी अगस्त्य की तपोस्थली माना जाता है। गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरित मानस में उल्लेख मिलता है कि चित्रकूट से सती अनुसूइया, सरंभग और सुतीक्ष्ण आश्रम होते हुए वनवासी श्रीराम अपनी भार्या सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ इसी अगस्त्य आश्रम पर पहुंचे थे। भविष्य दृष्टा अगस्त्य ने उन्हें अनेक अमोघ शस्त्र (अत्याधुनिक प्रेक्षपास्त्र) भेंट किए थे जो रावण से संग्राम में विजय का कारण बने। महर्षि की वाल्मीकि रामायण से पता चलता है कि सूर्यवंशी श्रीराम को आदित्यहृदय स्त्रोत की भेंट भी इन्हीं कुंभज ऋषि से ही मिली थी। जनश्रुति है कि महाप्रतापी अगस्त्य के समुद्र पी जाने की शक्ति की चर्चा भी मिलती है।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
सतना।: सतना के पूर्व उप संचालक पर २५ हजार का अर्थदंड
मध्य प्रदेश: पीएम मोदी के नाम पर रखा गया मध्य प्रदेश के सतना में स्टेडियम का नाम
सतना: पन्ना के छात्र ने सतना में की खुदकुशी
सतना: सतना में छात्रा से छेडख़ानी के आरोपी शिक्षक की विभागीय जांच!
सतना: यूपी-बिहार में छात्रों के हंगामे पर सतना जंक्शन में हाई अलर्ट