- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसी में ब्लास्ट से घर में लगी आग,...
Satna News: एसी में ब्लास्ट से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान हुआ खाक

- रात करीब 8 बजे जोरदार धमाके के साथ घर के अंदर आग लग गई
- रिपोर्ट मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुष्पराज कॉलोनी के एक घर में एयर कंडिशनर में ब्लास्ट से आग लग गई, जिससे गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर धेनू गुप्ता अपनी मां के साथ पुष्पराज कॉलोनी में रहता है। बुधवार शाम को वह गाड़ी लेकर काम पर निकल गया, जबकि मां सीता गुप्ता ताला लगाकर बाजार चली गई थी।
पड़ोसी ने सुनी धमाके की आवाज
रात करीब 8 बजे जोरदार धमाके के साथ घर के अंदर आग लग गई, तब आवाज सुनकर बाहर आए पड़ोसी श्रीकांत ने फौरन ऑटो ड्राइवर को फोन किया तो वह काम छोड़कर घर लौटा आया और पड़ोसियों की मदद से अंदर घुसकर आग पर काबू पा लिया। इसके बावजूद आगजनी से एसी समेत एलईडी टीवी, फ्रिज, पंखा, फर्नीचर, पलंग और जरूरी कागजात व कपड़े जलकर नष्ट हो गए।
22 दिन पहले लगवाया था एसी
पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 11 जून को ही उसने नया एसी खरीदा था, जिसमें कंपनी के कर्मचारी घर में लगा गए थे। ब्लास्ट के समय एसी बंद था। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
Created On :   4 July 2025 1:37 PM IST