- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवती से अश्लीलता कर रहा था मनचला -...
युवती से अश्लीलता कर रहा था मनचला - भोपाल तक किया पीछा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती से अश्लीलता करते हुए उसका चरित्र हनन किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि यश गुप्ता नामक युवक से उसकी बातचीत होती थी, लेकिन वह उस पर बुरी नजर रखता जिसके कारण युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। युवती द्वारा बात बंद करने से परेशान होकर आरोपी करीब 6 माह से उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। इस बीच वह पढ़ाई करने भोपाल गयी और हॉस्टल में रह रही थी तो आरोपी वहाँ भी पहुँच गया और उसके बारे में अनाप-शनाप बातें करता था। वह 20 दिसम्बर को अपने घर पर थी उसी दौरान यश आया और घर के सामने खड़ा होकर युवती का नाम लेकर उसके चरित्र के बारे में गलत बोल रहा था। उसकी हरकतों से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गयी और थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354 क, 354 घ, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी यश गुप्ता उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लिया है।
Created On :   22 Dec 2019 6:37 PM IST