कहर बनकर बरसा पानी: कई मकान धराशायी

many houses collapses due to fast rain in katni
कहर बनकर बरसा पानी: कई मकान धराशायी
कहर बनकर बरसा पानी: कई मकान धराशायी

डिजिटल डेस्क बालाघाट ।  कटंगी क्षेत्र में मंगलवार की रात तेज बारिश ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में जमकर कहर बरपाया है। ग्राम पंचायत खमरिया में बारिश गरीबों के आशियानों पर कहर बनकर बरसी। यहां पर करीब आधा दर्जन से अधिक गरीबों के कच्चे मकान बारिश की वजह से ढह गए। अब इन गरीबों के पास सिर छिपाने तक के लिए जगह नहीं बची है। जिसके चलते इन लोगों ने दूसरे के मकानों में शरण ले रखी है। जो लोग अभी भी अपने क्षतिग्रस्त मकान में निवास कर रहे हंै, उनके साथ किसी भी समय हादसे का डर बना हुआ है। बारिश की वजह से बेघर ग्रामीणों की माने तो इस प्राकृतिक आपदा की जानकारी उन्होंने सरपंच को दी है। वहीं सरपंच ने इस क्षति की जानकारी हल्का पटवारी को दी।
यह लोग हुए बेघर
प्राप्त जानकारी अनुसार तेज बारिश के बाद खमरिया में जयराम उइके, लक्ष्मीप्रसाद चौधरी, रजवंता बाई (बेसराहा), ज्ञानीराम चौरे, प्रेमलाल मेश्राम, रामप्रसाद चौधरी, तुरजाबाई राउत के मकान की दीवार गिर गई है। जगह-जगह से दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। यह दीवारें कभी भी धराशायी हो सकती है। नीलाबाई भगत के यहां मवेशी बांधने के स्थान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। मुकुंद मेश्राम के घर की बाउंड्रीवाल तेज बारिश से धराशायी हो गई। मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद तुरजाबाई राउत ने अपने भांजे के यहां शरण ली है। बेसहारा रजवंता बाई का मकान भी इस बारिश की वजह से गिर गया। इन ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आवासीय योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
आवासीय योजना का नहीं मिला लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि वे काफी लंबे समय से आवासीय योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग सरपंच, सचिव से कर रहे हंै। लेकिन उन्हें आवासीय योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। जिस वजह से वह मिट्टी के कच्चे मकानों में गुजर-बसर कर रहे है।
इसी तरह गुरूवार की रात्रि 8 बजे नगर मुख्यालय में हुई तेज बारिश के चलते नगर के निचले क्षेत्रों की सड़के जलमग्र हो गई। शहर के हनुमान चौक मे घुटनों तक पानी भर जाने के कारण कुछ देर तक आवागमन प्रभावित रहा। हालाकि विगत चार दिनों से नगर सहित जिले के तहसील क्षेत्रों मे हो रही मूसलाधार बारिश के चलते दूर-दराज के ग्रामीण अंचलो का आवागमन प्रभावित हो गया है। तेज बारिश एवं बादलों की गडगड़़ाहट के चलते नगर के कुछ क्षेत्रों मे विद्युत सप्लाई अवरूध्द कर दी गई। समाचार लिखने जाने तक नगर के दिनबंधु चौक मे विद्युत सप्लाई बाधित थी।  

 

Created On :   22 Sept 2017 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story