- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरक्षा इंतजाम के बिना परीक्षा करा...
सुरक्षा इंतजाम के बिना परीक्षा करा रहा माशिमं - 60 से अधिक स्कूलों ने कहा- थर्मल स्कैनर खरीदने के लिए बजट नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बिना सुरक्षा इंतजाम के 12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूलों को थर्मल स्कैनर भी नहीं दिए गए हैं। स्कूलों से थर्मल स्कैनर खरीदने के लिए कहा जा रहा है। हालत यह है कि जबलपुर के 104 स्कूलों में से 60 से अधिक स्कूलों ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनके पास थर्मल स्कैनर खरीदने के लिए बजट नहीं है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी और अटल उपाध्याय ने कहा है कि माशिमं द्वारा 9 जून से 12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। माशिमं ने परीक्षा के दौरान छात्रों के तापमान को नापने के लिए स्कूलों को थर्मल स्कैनर नहीं दिया है। स्कूलों से थर्मल स्कैनर खरीदने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन स्कूलों के पास बजट नहीं है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। संघ ने कहा है कि परीक्षा के दौरान माशिमं को बच्चों की जान से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।
Created On :   3 Jun 2020 2:36 PM IST