मेगा ब्लॉक -जबलपुर-रीवा शटल रद्द रहेगी, कई गाडिय़ाँ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Mega Block - Jabalpur-Rewa Shuttle will be canceled, many trains will run by changed route
मेगा ब्लॉक -जबलपुर-रीवा शटल रद्द रहेगी, कई गाडिय़ाँ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
मेगा ब्लॉक -जबलपुर-रीवा शटल रद्द रहेगी, कई गाडिय़ाँ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मंडल 20 फरवरी को कटनी-जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर कार्य करने के लिए 6 घंटे का अप एवं डाउन रेल ट्रैक पर मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है।  ब्लॉक के कारण 20 फरवरी को जबलपुर से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से एवं कटनी में ही समाप्त कर वहीं से प्रारम्भ किया जाएगा। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि 20 फरवरी को जबलपुर-रीवा शटल और रीवा-जबलपुर शटल रद्द रहेगी। वहीं रीवा-जबलपुर इंटरसिटी कटनी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी, जबकि जबलपुर-रीवा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से प्रारंभ  होगी। सिंगरौली-जबलपुर स्पेशल कटनी साउथ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी, जबकि जबलपुर-सिंगरौली स्पेशल कटनी साउथ स्टेशन से प्रारंभ होगी। अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल कटनी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी, जबकि  जबलपुर-अंबिकापुर स्पेशल कटनी साउथ स्टेशन से प्रारंभ होगी। इस दौरान दानापुर-पुणे स्पेशल कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी। जबकि जनता एक्सप्रेस, एलटीटी रांची स्पेशल और उधना मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन इटारसी-बीना-कटनी होकर चलेंगी। 
रेलवे स्टेशन-रेल पटरियों की सख्त निगरानी हो 
रेल प्रशासन ने किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त दल बनाकर रेलवे स्टेशनों और रेल पटरियों की निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार किसान मोर्चा 4 घंटे दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देश भर में रेल रोको अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें कृषि से संबंधित काले कानूनों के विरोध में रेल पटरियों पर बैठकर ट्रेनों को रोका जाएगा। आंदोलन के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो और किसान रेल पटरियों पर न बैठ पाएँ, इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बुधवार की शाम से कर दी जाएगी।

Created On :   17 Feb 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story