सिवनी से आए धातु के लड्डू गोपाल खाते हैं माखन, पीते हैं दूध

सिवनी से आए धातु के लड्डू गोपाल खाते हैं माखन, पीते हैं दूध


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिवनी से व्यौहारबाग आए धातु चमत्कारी लड्डू गोपाल दही, माखन, लड्डू तो खाते हीं हैं साथ ही पानी और दूध शौक से पीते हैं। इतना ही नहीं इनकी देखरेख बच्चों की तरह ही करनी पड़ती है। साथ ही लोरी सुनाकर सुलाना पड़ता है। चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन करने लोगों की कतार अजय सोनकर के घर पर लगी हुई है।

Created On :   10 July 2021 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story