- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Misbehavior with woman while assaulting - talked about getting CCTV camera
दैनिक भास्कर हिंदी: मारपीट करते हुए महिला से दुराचार -सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने की थी बात

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ बदमाश ने मारपीट करते हुए दुराचार किया। डर के कारण महिला ने एक सप्ताह बाद पुलिस में रिपोर्ट की है। घटना में महिला को चोटें भी आई हैं। एक अन्य घटना शहपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुई, जिसमें पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत की है कि राकेश झारिया को वह पिछले कई दिनों से सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु फोन लगा रही थी। 29 मई की रात 9:30 बजे भी उसने राकेश झारिया को सीसीटीव्ही कैमरे के लिये मोबइल लगाया था। उसी रात लगभग 10 बजे जब वह अपने बेटे के साथ घर पर थी तभी राकेश आया और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती गलत काम किया। उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घटना में उसकी आँख, पैर, हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत पर धारा 376, 294, 323, 506 का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इसी तरह शहपुरा थाना क्षेत्र में महिला के साथ शत्रुघन ने लाठी से मारपीट की और उसके बाद उसके साथ जबरन बलात्कार किया। बलात्कार की शिकार महिला ने पुलिस में रिपोर्ट की है।
भाभी के साथ देवर ने की मारपीट
पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम मचला निवासी महिला के साथ देवर ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। महिला को जेठानी बचाने आई तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है। पनागर पुलिस के अनुसार ग्राम निवासी श्रीमती गायत्री मिश्रा, 31 वर्ष ने रिपोर्ट की है कि उसके पति दिनेश कुमार विकलांग हैं उसका देवर नरेश कुमार मिश्रा आए दिन उसके एवं उसकी जेठानी नीलम मिश्रा के साथ लड़ाई-झगड़ा कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। गत दिवस रात्रि नरेश उसकी परछी में आकर उसे रोका व गाली गलौज करने लगा। उसने देवर को गाली देने से मना किया तो जान से खत्म कर देने धमकी देते हुये परछी में रखी हुई सिलाई मशीन को उठाकर फेक दिया जो मशीन टूट गई। यहीं ईंट से हमला करते हुए तखत पल्टा दिया। उसकी जेठानी ने आकर बीच-बचाव किया तो नरेश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश कर रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए