तालाब में मिला लापता महिला का शव

Missing womans body found in pond
तालाब में मिला लापता महिला का शव
 तुमसर तालाब में मिला लापता महिला का शव

डिजिटल डेस्क, तुमसर. लापता विवाहित महिला का शव शहर के हनुमान तालाब में मिला। घटना सोमवार 26 सितंबर की सुबह 10 बजे सामने आयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही मृतक की शिनाख्त तुमसर के शिवाजी नगर निवासी सीमा कैलास शेंदूर्निकर (42) के रूप में की। महिला के लापता होने की शिकायत तुमसर पुलिस थाने में दर्ज थी। शहर के हनुमान तालाब में सोमवार की सुबह महिला का शव नजर आया। स्थानीकों ने इसकी जानकारी तुमसर पुलिस को दी। कुछ समय में ही मौके पर देखने वालों की भीड़ लगने लगी। स्थानीय मछुआरे तथा युवक दीपक लुटे की सहायता से महिला का शव पानी से बाहर निकाला गया। कपड़े, आभूषण व हात पर बने टैटु की सहायता से मृतक की शिनाख्त पुलिस ने सीमा शेंदूर्निकर के रूप में की। 24 सितंबर को सीमा घर से लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। पंद्रह दिन पहले सीमा तुमसर से देव्हाड़ी में अपने मायके गई थी। जब वह वापिस नहीं लौटी तो 24 तारीख को ससुरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसे लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। इस बीच सोमवार को सीमा शेंदूर्निकर का शव मिला। उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीमा शेंदूर्निकर के परिवार में पति, दो बेटे, ससुर है। 

वाट्एप पर भी चलाया गया तलाशी अभियान     

सीमा शेंदूर्निकर का पता लगाने घर वालों ने पहले परिजनों को फोन लगाए। लेकिन उसका पता नहीं चला तो वाट्एस पर पोस्ट डालकर सीमा के नजर आते ही सूचना देने का आह्वान किया। इस बीच सोमवार को उसका शव मिला। 

Created On :   27 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story