हादसे में पूर्व विधायक के निजी सहायक की गर्भवती पत्नी समेत दो मृत

Two dead including pregnant wife of former MLAs personal assistant in accident
हादसे में पूर्व विधायक के निजी सहायक की गर्भवती पत्नी समेत दो मृत
भंडारा-नागपुर महामार्ग हादसे में पूर्व विधायक के निजी सहायक की गर्भवती पत्नी समेत दो मृत

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). नागपुर से भंडारा वापस लौट रहे पूर्व विधायक चरण वाघमारे के स्वीय सहायक विजय भुरे की दोपहिया को मौदा थाना क्षेत्र के गुमथला के पास टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद टैंकर पलट गया। हादसे में विजय की दोपहिया पर सवार उनकी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। साथ ही टैंकर के पलट जाने से चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार 10 नवंबर की दोपहर ढाई बजे घटित हुई। मृतक महिला का नाम डोंगरगांव निवासी मोनिका विजय भुरे (28) बताया जा रहा है। वह गर्भवती होने की बात सामने आई है। विजय भुरे नागपुर से काम निपटाकर अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा क्रमांक एमएच-36, वी-7226 से नागपुर से भंडारा वापस आ रहे थे। गुमथल पेट्रोल पंप के पास नाइट्रिक ऐसिड से भरा टैंकर क्रमांक टीएन-30, बीपी-9699 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोनिका विजय भुरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं विजय को चोट लगी है। उन्हें नागपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि, टैंकर में नाइट्रिक एसिड होने से कुछ अनुचित घटना न हो इसलिए मौदा पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी बुलाई थी। घटना की जानकारी सामने आते ही परिसर में शोक का माहौल है। घटना को लेकर मौदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। 

Created On :   11 Nov 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story