- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Tumsar
- /
- ट्रेन से नीचे नदी में गिरकर यात्री...
ट्रेन से नीचे नदी में गिरकर यात्री की मृत्यु, पुलिस ने किया शव का अंतिम संस्कार
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। चलती ट्रेन से नीचे वैनगंगा नदी में गिरकर एक यात्री की डूबने से मृत्यु होने की घटना तुमसर तहसील के ग्राम माडगी में बुधवार को सामने आयी थी। मृतक की शिनाख्त झारखंड के गुमला जिले के बापू टोली निवासी मल्लू शाहू (43)के तौर पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लू शाहू यह झारखंड से महाराष्ट्र में काम के लिए जाता हूं, ऐसा कहकर 7 दिसंबर को घर से निकला था। बुधवार को ट्रेन से यात्रा करते समय माडगी के रेलवे पुल पर अचानक वह नीचे वैनगंगा नदी में गिरा। जिसमें उसकी नदी में डूबने से मृत्यु हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को नदी से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस प्रकरण में तुमसर पुलिस थाना में आकस्मिक मृत्यु दर्ज किया था। जांच दौरान पहचान होने के लिए रिश्तेदारों को सूचना दी थी
इस दौरान मृतक का परिवार गरीब होने से उसे लेकर नहीं जा सके एवं शव सड़ांध होने से तुमसर पुलिस ने मानवता का परिचय देकर तुमसर पुलिस थाना के पुलिस उप निरीक्षक विजयसिंग गोमलाडु ने आखिर शव की पूरी विधि कर अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्य को सभी ओर सराया जा रहा है। सदर कार्य जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातखेडे, पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक विजयसिंग गोमलाडु, पुलिस हवालदार अजय बारापात्रे, संदीप मते ने किया।
Created On :   18 Dec 2022 8:34 PM IST