बीस मिनट में लाखों के मोबाइल चोरी

Mobile theft of millions in twenty minutes
बीस मिनट में लाखों के मोबाइल चोरी
बीस मिनट में लाखों के मोबाइल चोरी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बल्देवबाग चौक पर स्थित एक मोबाइल दुकान की शटर उठाकर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया और लाखों के मोबाइल चोरी कर ले गये। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले जाने पर तीन चोरों ने रात 4.25 बजे दुकान में प्रवेश किया और 4.45 बजे दुकान से बाहर निकल गये। दुकान संचालक ने मोबाइल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। शहर के प्रमुख चौराहों में से एक बल्देवबाग चौक पर चोरी की बड़ी वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गयी है। 
   सूत्रों के अनुसार गुजराती कॉलोनी निवासी रंजीत चेलानी उम्र 42 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बल्देवबाग चौराहे पर उनकी मोबाइल व इलेेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। बीती रात पौने दस बजे के करीब वे दुकान बंद करके घर चले गये थे। अलसुबह उसका परिचित गोलू विश्वकर्मा वहाँ से निकला और दुकान के बाहर कार खड़ी देखकर उसने दुकान संचालक को फोन पर दुकान में चोरी होने की सूचना दी। वह दुकान पहुँचा तो देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ था और अंदर मेन डोर का काँच टूटा था। दुकान के अंदर काँच के सेफ में रखे विभिन्न कंपनियों के लगभग 150 नग मोबाइल व दो कैमरे गायब थे। उन्होंने दुकान में लगे कैमरे चैक किए तो पता चला कि अलसुबह  4 बजकर 25 मिनट से 4 बजकर 45  के मिनट बीच दुकान के बाहर शटर के पास एक सफेद कार खड़ी थी,  जिससे तीन लोग उतरे सब्बल से शटर उठाकर दुकान में अंदर घुसकर मोबाइल चोरी कर ले गये हैं। मोबाइल की सूची बाद में पेश कर दूँगा। रिपोर्ट पर धारा  457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है। 

Created On :   10 Dec 2019 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story