- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार चुनाव में अब तक आधे से...
स्टेट बार चुनाव में अब तक आधे से ज्यादा उम्मीदवार हुए बाहर
145 में से एक जीते, 73 हुए बाहर, अब सिर्फ 71 उम्मीदवार शेष
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की दूसरी वरीयता के मतों की मतगणना में बुधवार को आधे से ज्यादा उम्मीदवार बाहर हो चुके हैं। कुल 145 में से अभी तक सिर्फ मनीष दत्त निर्वाचित हुए, जबकि 73 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। अब तुक 71 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं। चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार बुधवार को कुल 7 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। इनमें रीवा के लक्ष्मी नारायण मिश्रा, छिंदवाड़ा के राजेन्द्र सिंह बैस, मंदसौर के राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, भोपाल के महेश कुमार मौर्य, जबलपुर के द्वारका सिंह चौहान, उज्जैन के अखलाकउद्दीन कुरैशी और गंजबासौदा के नरेन्द्र कुमार व्यास शामिल हैं। टॉप टेन की मौजूदा सूची में इन्दौर के विवेक सिंह, जबलपुर के मनीष तिवारी, इन्दौर के सुनील गुप्ता, नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, उज्जैन के प्रताप मेहता, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया और जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी शामिल हैं।
Created On :   6 Aug 2020 3:07 PM IST