- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mother-in-law needs dowry, elder brother keeps a bad eye, the victim lodged a report
दैनिक भास्कर हिंदी: सास-ससुर को दहेज चाहिए, जेठ रखता है बुरी नजर पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किए जाने व जेठ द्वारा बुरी नजर रखे जाने की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
जेठ छेडख़ानी करने लगा
सूत्रों के अनुसार मझौली थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह रिछाई निवासी संदीप मिश्रा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ससुराल वाले शादी में कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे प्रताडि़त करने लगे और उससे दहेज लाने की माँग की जाने लगी। उसने दहेज लाने से इनकार किया, तो उसे मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा दी जाने लगी। प्रताडऩा के चलते ही उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखने लगा और उससे छेडख़ानी करने लगा। पीडि़ता ने जब अपने पति को इससे अवगत कराया, तो उसने चुप्पी साध ली। दहेज के लिए यातना झेल रही महिला ससुराल से अपने मायके पहुँची और परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए महिला थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन में जबलपुर का दबदबा -फुटबाल में कांटे की टक्कर दो मैच हुए ड्रा