माँ की पीड़ा - पति की बीमारी का फायदा उठा रहा बेटा

Mothers pain - son taking advantage of husbands illness
माँ की पीड़ा - पति की बीमारी का फायदा उठा रहा बेटा
माँ की पीड़ा - पति की बीमारी का फायदा उठा रहा बेटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पति की तबियत खराब होने का फायदा मेरा छोटा बेटा उठा रहा है और उन्हें कोर्ट कचहरी करा रहा है। इस मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाए। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुँची मदन महल निवासी 67 वर्षीय वृद्ध महिला उषा नैय्यर ने शिकायत सौंपते हुए बताया कि वे गृहिणी हैं और उनके सामने भरण-पोषण की समस्या है। उनके पति मदन मोहन नैय्यर कुछ दिन पहले गिर गए थे, जिसके कारण उनकी तबियत ठीक नहीं रहती। उनकी इस स्थिति में भी उनका बेटा उनसे दस्तावेज में दस्तखत कराकर लाभ ले रहा है। प्रकरण में गोरखपुर एसडीएम को मामले की जाँच कर निराकरण करने कहा गया है।  इसी तरह प्रवीण पटेल, निरंजन पाठक सहित कई अभिभावकों ने पहुँचकर बताया कि रैगवां स्थित ग्रीन वैली स्कूल द्वारा पूरी फीस वसूली जा रही है और फीस न चुकाने पर बच्चों को परीक्षा में न बैठने देने की भी बात कही जा रही है। कलेक्ट्रेट में सवा सौ से ज्यादा शिकायतें पहुँचीं। डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति ने शिकायतें सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।  वहीं मझौली तहसील निवासी ग्राम पौंडा मरहटी निवासी रामवती बाई ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद दस्तावेज में नाम दर्ज नहीं हो रहा है और न ही पेंशन मिल पा रही है।
 

Created On :   10 March 2021 9:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story