- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मुनगंटीवार ने कहा- धान उत्पादक ...
मुनगंटीवार ने कहा- धान उत्पादक किसानों को मिलेगा बोनस
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. धान उत्पादक किसानों को बोनस देने की मांग के हम शुरू से ही समर्थन में रहे हंै। महाविकास आघाड़ी सरकार के समय हमने इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया। अब सत्ता से बाहर होने के बाद वहीं लोग धान उत्पादक किसानों को बोनस दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसानों को बोनस निश्चित रूप से दिया जाएगा। लेकिन इसकी कुछ प्रक्रिया होती है, जो शीघ्र ही पूरी की जाएगी। यह जानकारी जिले के नवनियुक्त पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को आयोजित पत्र परिषद में दी। स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में शाम को आयोजित पत्र परिषद में पालकमंत्री ने आगे कहा कि इस जिले में हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जलसंपदा एवं रोजगार के क्षेत्र में काम करना हंै। इन क्षेत्रों में जितना विकास होगा, उतना ही जिला समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज जिला नियोजन समिति की नई सरकार के गठन के बाद पहली बैठक हुई हैं। जिसमें विविध विषयों पर समीक्षा की गई। बड़ी संख्या में निवेदन प्राप्त हुए है।
अनेक विषयों को लेकर अगले कुछ दिनों में निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में जिले में कुछ नए स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। सामान्य नागरिक का अधिकार सुरक्षित रहे एवं उन्हें सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए एक विशेष योजना क्रियान्वित करने का विचार है। ताकि आम नागरिकों को अपनी समस्या की अथवा शिकायतों के लिए जिलाधिकारी तथा तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने न पड़े। मोबाइल से ही समस्याएं संबंधित विभाग तक पहुंचे एवं उसका निराकरण हो सके। पांगोली नदी जो केवल गोंदिया जिले के अंदर ही बहती है। इसके पुर्ननिर्माण से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि सांसद सुनील मेंढे ने इस संबंध में आज नियोजन समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जिसका डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया हंै। इसके लिए निधि भी आज की बैठक में मंजूर की गई। उन्होंने कहा कि जो गलत है उसे सुधारना ही इस अमृत महोत्सव वर्ष का संकल्प है। गोंदिया मेडिकल कॉलेज की इमारत के संबंध में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस विषय में आगे कदम उठाए जाएंगे। इस समय पत्र परिषद में पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ सांसद सुनील मेंढे, अशोक नेते, विधायक विनोद अग्रवाल, विजय रहांगडाले एवं सहसराम कोरोटे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
जिले के विकास में पार्टी पॉलिटिक्स नहीं
पालकमंत्री ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करते समय मतभेद होना स्वाभाविक है। लेकिन यह कोई दुश्मनी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का साथ लेकर काम करेंगे। उनके सुझाव को पूरा महत्व एवं सम्मान दिया जाएगा तथा सभी मिलजुलकर विकास की योजनाओं को बनाकर उसका क्रियान्वयन करेंगे। विकास में किसी भी प्रकार की पार्टी पॉलिटिक्स नहीं की जाएगी। राजनीति से ऊपर उठकर काम करना आवश्यक है।
हाथियों के बंदोबस्त का प्रयास
पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि पहले राज्य में हाथी नहीं आते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में राज्य के कुछ जिलों में कर्नाटक से हाथियों का झुंड आने लगा है। हाल ही के दिनों में गढ़चिरोली-गोंदिया जिले में हाथियों का झुंड आया हुआ हंै। जिन्हें भगाने की उपाय योजना पर कार्य किया जा रहा हंै। उन्होंने कहा कि जंगल पर बहुत से लोगों का जीवन निर्भर होता है, यह हमारे लिए वरदान बनना चाहिए। यदि जंगल शाप बन जाएंगे तो पर्यावरण पर इसका प्रतिकुल असर पड़ेगा।
मुलायम सिंह के निधन के कारण उद्घाटन, भूमिपूजन कार्यक्रम रद्द
सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि आज उनके जिले के प्रथम दौरे के दौरान कुछ निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन रखा गया था, लेकिन आज ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायमसिंह यादव का निधन हो गया। इसीलिए यह सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। इस समय मुलायमसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
30 दिन के भीतर मुआवजा न मिला तो ब्याज सहित भुगतान
उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के हमले में मरने वालों अथवा नुकसान से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में राज्य में स्पष्ट नीति बनी हुई हैं। मृतक के परिजनों को इसी नीति के तहत मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन इस बारे में हम एक नया कानून बनाने का विचार कर रहे हंै। जिसमें 30 दिन के भीतर मुआवजा यदि पीड़ित को नहीं मिला तो उसे ब्याज सहित उसका भुगतान किया जाएगा। कम से कम मुआवजे की राशि एक हजार रुपए हो, यह हमारा निर्णय है।
Created On :   11 Oct 2022 7:38 PM IST