- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए...
ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए नगर पालिका CMO
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिला की लांजी नगर पंचायत के CMO शिवलाल झारिया को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई CMO के घर में की है। आरोपी CMO शिवलाल झारिया के द्वारा ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिसके एवज में ठेकेदार के द्वारा पहली किस्त के रूप में 10 हजार रूपए की राशि दी जा रही थी। जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
रिश्वत के लिए दबाव बना रहा CMO
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद लांजी में क्षेत्र के ठेकेदार के द्वारा सड़क, नाली व अन्य निर्माण कार्य किया गया था। जिसके बिल का भुगतान ठेकेदार अमित आसटकर को लेना था। लेकिन CMO के द्वारा बिल के भुगतान में आनाकानी की जा रही थी। बिल पास करने के एवज में पैसों की मांग की जा रही थी। जिससे तंग आकर ठेकेदार के द्वारा लोकायुक्त जबलपुर में इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
महीनों से लंबित था लाखों रुपए का बिल
नगर पंचायत सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार अमित असाटी का लाखों रुपए का बिल नगर परिषद लांजी में लंबित था। जिसमें एक बिल 3 लाख 11 हजार रुपए का था। इसके अलावा कुछ अन्य बिल भी थे। इस तरह से करीब चार लाख रुपए का बिल नगर परिषद लांजी में लंबित था। जिसके एवज में नगर परिषद लांजी के CMO ने 25 हजार रुपए की मांग की थी। दोनों की बीच सौदा होने के बाद मंगलवार को पहली किश्त प्रदान की जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
Created On :   12 Sept 2017 6:49 PM IST