- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या...
सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या -वाददात के पहले पी थी शराब
डिजिटल डेस्क कटनी । कुठला थानांतर्गत इंद्रानगर बस्ती में युवक के सिर पर पत्थर पटककर नृसंस हत्या कर दी गई। पिछली रात हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। मौके पर शराब की बोतल, पाउच, डिस्पोजल मिलने से प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने शराबखोरी में हत्या होने की पुष्टि की है।
ठोस सुबूत पुलिस के हाथ लगे
जानकारी अनुसार मुक्तिधाम नदीपार क्षेत्र निवासी बबली कोल पिता श्यामलाल कोल (40), मंगलवार की शाम घर से घूमने के लिए निकला था। इसके बाद युवक की रक्तरंजित लाश बुधवार की सुबह इंद्रानगर बस्ती में सरकारी आवास के बारामदे में पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ यहां बैठ कर संभवत: शराब पीने आया था। शराब पीने के दौरान ही उसका विवाद हुआ होगा और आरोपी ने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी होगी। सीएसपी एमपी प्रजापति, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अवनीश सिसोदिया, माधवनगर थाना प्रभार संजय दुबे पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया जिस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त बबली कोल के रूप में की गई। शव परीक्षण करने उपरांत पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि मौके का बारीकी से मुआयना करने पर ठोस सुबूत पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके आधार पर
आरोपी की पहचान भी हो गई है। उसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही हो सकती है।
Created On :   3 Oct 2019 2:24 PM IST