नागपुर : 4719 जांच में 486 मिले कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में 24 और शहर में 75% हुआ वैक्सीनेशन

नागपुर : 4719 जांच में 486 मिले कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में 24 और शहर में 75% हुआ वैक्सीनेशन
नागपुर : 4719 जांच में 486 मिले कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में 24 और शहर में 75% हुआ वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में शनिवार को 4719 नमूनों की जांच की गई। जांच बढ़ने से फिर मरीजों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को कुल 486 पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में जिले में 5 लोगों की मौत हुई। अब कुल मृतकों की संख्या 4224 हो गई है। 266 राेगी डिस्चार्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में 4719 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 68 ग्रामीण, 416 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। 35 नए संक्रमित एम्स की जांच में सामने आए। इसी तरह मेडिकल की जांच में 116, मेयो में 34, नीरी में 39, नागपुर यूनिवर्सिटी में 39, निजी लैब में 184 और 39 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,300 हो चुकी है। 5 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें दो जिले के बाहर के हैं। कुल मृतक 4,224 हो गए हैं।

जी.एन. साईबाबा भी कोरोना पॉजिटिव

उधर गैंगस्टर अरुण गवली के बाद अब नागपुर जेल में बंद जी.एन. साईबाबा के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। इससे पहले गवली सहित पांच कैदी जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल गवली को मेडिकल में भर्ती किया गया है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है। इस बीच नक्सल समर्थक साईबाबा के पॉजिटिव आने की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धीरे-धीरे अब जेल एक बार फिर हॉटस्पॉट बनने की चर्चा है। 

ग्रामीण में 24, शहर में 75% वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या शनिवार को बढ़ा दी गई है। पिछले दो दिन से 50 प्रतिशत से भी कम वैक्सीनेशन हुआ। शनिवार को 3100 में से 1713 लोगों का टीकाकरण किया गया। यह सिर्फ 55 प्रतिशत रहा, लेकिन पिछले 3-4 दिन की तुलना में  यह अधिक रहा।शनिवार को ग्रामीण के 15 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। इसमें ग्रामीण अस्पताल हिंगना के 43 लोगों को टीका दिया गया। इसी तरह काटोल आरएच 38, उमरेड 6, कलमेश्वर 8, मौदा 17, कुही 4, नरखेड़ 14, पारशिवनी 9, उपजिला अस्पताल कामठी 104, रामटेक 10, आरएचटीसी सावनेर 16, ता मंगेशकर अस्पताल के दोनों केंद्रों पर 9 और एनसीआई जामठा में 12 इस तरह 1200 केंद्रों में ये 293 लोगों को यानी 24 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। शहर के 19 केंद्रों मंे पुलिस अस्पताल केंद्र पर 85, इंदिरा गांधी अस्पताल 22, म्यूर मेमोरियल 59, मेयो 60, एम्स 3, डागा अस्पताल 13, पांचपावली पीएचसी के दो केंद्रों पर 268, आइसोलेशन 100, मेडिकल 50, आॅरेंज सिटी 152, सिम्स 114, दंदे 37, वोक्हार्ट 43, ईएसआइसी 70, जाफरी 26, भवानी 117, किंग्सवे 160 व एलेक्सिस 41 इस तरह  1900 पैकी 1420 यानि 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। 

पुलिस कर्मियों को वैक्सीनेशन की शुरुआत

कामठी के उपजिला अस्पताल में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। शुरुआती दौर में प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण टीका लेने वालों की संख्या जरूर कम रही, लेकिन बाद में संख्या बढ़ने लगी। 8 फरवरी से दूसरे चरण में पुलिस कर्मचारियों को टीका देने का कार्य शुरू किया गया। इसमें विविध पुलिस स्टेशनों के पुलिस कर्मचारी उपजिला अस्पताल में टीका लेने पहंुच रहे हैं। नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मचारी राजू गायधने, सुधाकर सोनकुसरे को टीका लगाया गया। 10 फरवरी तक 623 स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों को टीका लगाया गया। गुरुवार 11 फरवरी को 42 कर्मचारियों ने टीका लगवाया। 16 जनवरी से अब तक 16 दिन यह प्रक्रिया शुरू है। बाकी दिन तथा अवकाश के दिन वैक्सीनेशन कार्य बंद रखा गया। 11 फरवरी तक कुल 665 कर्मचारियों को वैक्सीन दिया गया। इसके पश्चात फ्रंट लाइन में काम करने वाले नप कर्मचारी, तहसील, पंचायत समिति सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन दिए जाने की प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए रोजाना सूची भेजी जाती है। जिनका नाम इस सूची में शामिल होता है। उन्हीं लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है, लेकिन कुछ पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि, जब मोबाइल पर मैसेज आता है। उसमें उपजिला अस्पताल की जगह कादर झंडा नाम आने से बाहर से आए हुए कर्मचारियों को सेंटर पता लगाने में दिक्कत हो रही है। 

एसटी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर

महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल नागपुर और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से महामंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन घाट रोड स्थित प्रबोधिनी सभागृह में किया गया। शिविर के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और मे. रेनबो ब्लड बैंक एंड कंपोनेंट बैंक का विशेष सहयोग रहा। उद्घाटन विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने किया। शिविर का लाभ महामंडल के करीब 200 कर्मचारियों ने लिया। 20 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। 

कोविड जांच सेंटर बंद

मनपा और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड जांच तेज कराने के आदेश दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ वाड़ी में कोविड जांच सेंटर जगह की कमी के कारण बंद कर दिया गया है।

 

Created On :   14 Feb 2021 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story