नागपुर-छिंदवाड़ा रेल परियोजना हुई पूरी, अब बस हरी झंडी का है इंतजार

Nagpur-Chhindwara railway project completed, now waiting for green signal
नागपुर-छिंदवाड़ा रेल परियोजना हुई पूरी, अब बस हरी झंडी का है इंतजार
नागपुर-छिंदवाड़ा रेल परियोजना हुई पूरी, अब बस हरी झंडी का है इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-छिंदवाड़ा रेल परियोजना आखिरकार पूरी हो ही गई। तीन राज्यों को जोड़ने वाली यह अहम रेल परियोजना को नैरो गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन करने के लिए शुरू की गई थी। इसकी कुल लागत 1420.38 करोड़ थी। इसे पूरा करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई रखी गई थी, लेकिन कार्य में बारिश के कारण लगातार देरी हो रही थी। अब यह पूरी तरह तैयार हो गई है। साथ ही नवंबर अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह तक सीआरएस भी निरीक्षण करने पहुंच जाएगी।

Created On :   7 Nov 2019 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story