- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur: Train coming from Chhindwara will end to Itwari
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कई वर्षों से छिंदवाड़ा से नागपुर तक चलने वाली ट्रेन का इंतजार किया जा रहा है। इन दिनों लगातार बैठक और अधिकारियों के दौरे के बाद यह तय हुआ है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में सीआरएस और दिसंबर तक यह ट्रेन छिदंवाड़ा से नागपुर तक चलना शुरू हो जाएगी। लेकिन इस ट्रेन को लेकर जहां लोगों को राहत है, तो वहीं इस बात को लेकर परेशानी हो सकती है कि रेलवे विभाग इस ट्रेन को नागपुर स्टेशन के बजाए इतवारी स्टेशन ले जाने की तैयारी कर रहा है। यानी छिंदवाड़ा से चलकर नागपुर जाने वाली इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तकरीबन पांच किलोमीटर पहले इतवारी स्टेशन में उतरना होगा। यहां बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन और बिलासपुर रूट से आने वाली सभी ट्रेनों के इतवारी स्टेशन तक ही चलाया जा रहा है। दरअसल नागपुर के मुख्य स्टेशन में अधिक ट्रेनों की आवाजाही की वजह से यह निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि इस मामले में फिलहाल चर्चा चल रही है, जहां ट्रेन शुरू होने के बाद इसे अमल में लाया जा सकता है, जो यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इस मामले में एसईसीआरएमयू की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नागपुर टर्मिनल बनाए जाने की मांग रखी है।
शुरुआत में ही हुआ विरोध
छिंदवाड़ा से नागपुर तक चलने वाली ब्राडगेज ट्रेन को शुरू होने में फिलहाल समय है, लेकिन इस बीच इतवारी तक इसका स्टेशन रखने की बात को लेकर अभी से विरोध शुरू हो गया है। इसके लिए कुछ संगठन इसको लेकर विरोध दर्ज कराने की तैयारी में है। हालांकि अब तक अधिकृत घोषणा नहीं है हुई है लेकिन रेलवे अधिकारियों के अनुसार तकनीकी तौर पर इतवारी स्टेशन बनाया जाना तय माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में यह मामला तूल पकड़ सकता है।
तो होगी परेशानी
छिंदवाड़ा से नागपुर तक चलने वाली ट्रेन में अधिकतर यात्री इलाज के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में यदि यह ट्रेन इतवारी स्टेशन में जाकर रूक जाती है तो इन्हें पांच किलोमीटर तक ऑटों के जरिए खर्च करके जाना होगा। जिसके कारण अतिरिक्त राशि का खर्च के साथ विशेष तौर पर मरीजों को परेशानी जाएगी।
दूसरी बड़ी परेशानी नागपुर से व्यापार के सिलसिले में जाने वाले व्यापारियों को होगी। मुख्य स्टेशन के बजाए व्यापारियों को भी इतवारी तक आना होगा।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: खुले प्वाइंट पर दौड़ गई मालगाड़ी, इंजन सहित पांच डिब्बे डिरेल - कोयला परिवहन लडख़ड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच ज कन्वर्सन का कार्य अधूरा, फिर भी दिसंबर तक ट्रेन संचालन का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: रेल लाइन से जुड़ गया छिंदवाड़ा-नागपुर, मालगाड़ी दौड़ी, अब पैसेंजर ट्रेन का इंतजार
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड : परिवार के 3 सदस्यों को ट्रेन ने रौंदा
दैनिक भास्कर हिंदी: सहवाग ने ट्विटर पर शेयर की दो स्पेशल बच्चों की तस्वीरें, फैंस का जीता दिल