2117 करोड़ रुपए की लागत से होगी नाग नदी की सफाई

Nagpurs Nag river will be cleaned at a cost of Rs 2117 crore
2117 करोड़ रुपए की लागत से होगी नाग नदी की सफाई
नागपुर 2117 करोड़ रुपए की लागत से होगी नाग नदी की सफाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर की पहचान नाग नदी को प्रदूषणमुक्त कराने के काम को अब गति मिल सकती है। वित्त मंत्रालय की व्य वित्त समिति (ईएफसी) ने बुधवार को नाग नदी के पुनरोद्धार परियोजना को मंजूरी दे दी है। ईएफसी की मंजूरी के साथ ही 2117 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत 92 एमएलडी की क्षमता वाली तीन एसटीपी परियोजनाएं, 500 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क, पंपिंग स्टेशन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।नाग नदी पुनरोद्धार नागपुर के निवासियों के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने बयान में कहा कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद 2117 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का काम वास्तव में अब शुरु होगा। उनके मुताबिक नाग नदी के पुनरोद्धार कार्य को पूरा करने के लिए आठ वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि इस वर्ष के जनवरी महीने की 27 तारीख को दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवासस्थान पर महाराष्ट्र की लंबित सिंचाई परियोजना को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें नागपुर की नाग नदी और पुणे की मुला-मुठा नदी के पुनरोद्धार पर चर्चा की गई थी। उस दौरान गडकरी ने मीडिया को बताया था कि नाग नदी के पुनरुद्धार का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा था कि 1700 करोड़ की लागत से नाग नदी की सफाई होगी और जपान की कंपनी जायका के साथ करार से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। संबंधित महापालिका आयुक्त को भी टेंडर के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।
 

Created On :   27 Oct 2021 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story