राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का दिल्ली में 7 अगस्त को राष्ट्रीय महाधिवेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का यहां के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 7वां राष्ट्रीय महाधिवेशन होने जा रहा है। महाधिवेशन में ओबीसी समुदाय से संबंधित विभिन्न अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। 7 अगस्त को आयोजित महाधिवेशन की तैयारियों की जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बबनराव तायवाडे ने बताया कि ओबीसी समुदाय की कई ऐसी अहम मांगे है जिस पर सरकार द्वारा गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा ओबीसी की जाती निहाय जनगणना कराने की देशभर से लगातार मांग की जा रही है। महाधिवेशन में इस मुद्दे पर प्रमुखता से मंथन होगा। इसके अलावा कई मुद्दे है, जिनमें केन्द्र में ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय बनाया जाए, अनुच्छेद 243 (टी) और 243 (डी) के सेक्शन 6 में बदलाव करके ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करना, क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाए जाने के साथ छात्रों को सौ फीसदी स्कॉलरशिप, किसानों को सौ फीदसी सब्सिडी लागू कराने सहित विभिन्न मांगों को मंजूर कराने को लेकर विचार-मंथन और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। डॉ तायवाडे ने बताया कि अधिवेशन में ओबीसी समुदाय के देशभर से अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और विधायकों सहित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इसमें देशभर के सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जाहिर सत्कार किया जाएगा।
Created On :   22 July 2022 3:58 PM IST