किसानों को एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग को लेकर राकांपा का धरना

NCP staged a protest demanding a bonus of one thousand rupees per quintal to the farmers
किसानों को एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग को लेकर राकांपा का धरना
सरकार के खिलाफ नारे किसानों को एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग को लेकर राकांपा का धरना

डिजिटल  डेस्क, गोंदिया. धान उत्पादक किसानों को एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने, अतिवृष्टि एवं वन्यप्राणियों से हुए फसल के नुकसान का तत्काल मुआवजा देने, निराधारों को आर्थिक सहायता देने, महंगाई को नियंत्रित करने के साथ ही अन्य विविध मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) की ओर से सोमवार,10 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया। पूर्व विधायक एवं राकांपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, विधायक राजू कारेमोरे, जिला राकांपा अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, एड् विरेंद्र जायस्वाल के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन के दौरान शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। इसके पश्चात राकांपा प्रतिनिधिमंडल की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी संदीप कदम के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा गया। लगभग 6 घंटे तक चले इस धरना आंदोलन के बीच दोपहर में बारिश हुई, इसकेे बाद भी राकांपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आंदोलन स्थल पर रहकर नारे लगाते रहे। इस समय पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र से वेदांता ग्रुप का उद्योग गुजरात चला गया। जिसे वापस लाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही किसानों को एक हजार रुपए बोनस देने, धान खरीदी के िलए ऑनलाइन पंजीयन शुरू करने, नियमित कर्ज भरने वाले किसानों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन अनुदान देने, संजय गांधी निराधार श्रावण बाल योजना के अनुदान तत्काल देने, बिजली बिलों की मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल देने, जमीनों के पट्टे देने, शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल की मर्यादा बढ़ाकर देने सहित अन्य मांगे शामिल है। यदि सरकार ने हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो हम गांव-गांव में आंदोलन शुरू करेंगे। ऐसी चेतावनी दी है। विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा कि सत्ता न रहने पर असंभव मांगे कर जनता की दिशाभूल करना एवं सत्ता आने पर दिए गए आश्वासनों को पूरा न करना यह भाजपा सरकार की नीति बन गई है। वहीं विधायक राजू कारेमोरे ने कहा कि किसानों को संकट में डालने का काम ईडी सरकार कर रही हैं। पिछले तीन माह में इस सरकार ने क्या काम किए है यहीं समझ में नहीं आ रहा हंै। इसके अलावा जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, नरेश माहेश्वरी, देवेंद्रनाथ चौबे, विनोद हरिणखेड़े, रमेश ताराम, विरेंद्र जायस्वाल, जिप उपाध्यक्ष यशवंत गणवीर, जिप सभापति पूजा अखिलेश सेठ, बालकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, अशोक सहारे, केतन तुरकर, अजय उमाटे, डा. अविनाश काशिवार, लोकपाल गहाणे, रविकांत बोपचे, राजलक्ष्मी तुरकर, केवल बघेले, रिता लांजेवार, कमल बहेकार, मनोज डोंगरे, प्रभाकर दोनोड़े, कैलाश पटले, सुनील पटले ने भी उपस्थितों को संबोधित किया। 

Created On :   11 Oct 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story