भाजपा के पूर्व विधायक और उसकी बेटी के मामले में आया नया मोड़, पिता ने वापस ली बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका

New twist in the case of former BJP MLA and his daughter, father withdraws detention petition
भाजपा के पूर्व विधायक और उसकी बेटी के मामले में आया नया मोड़, पिता ने वापस ली बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका
भाजपा के पूर्व विधायक और उसकी बेटी के मामले में आया नया मोड़, पिता ने वापस ली बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका


डिजिटल डेस्क जबलपुर। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह और उनकी बेटी के बीच चल रहे विवाद में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। गुरुवार को जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान पिता ने अपनी बेटी को लेकर दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका वापस ले ली गई। वहीं बेटी द्वारा पिता के खिलाफ दायर याचिका पर अदालत ने निचली अदालत में दर्ज हुए उन बयानों की प्रति पेश करने के निर्देश दिए, जिसमें उसने अपने पिता के साथ रहने की बात कही है। मामले पर अगली सुनवाई 13 नवम्बर को होगी।
गौरतलब है कि आरती सिंह ने पूर्व में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उसके पिता द्वारा उसे अस्पताल में कैद रखकर बेहोशी के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं। युवती का आरोप है कि उसके परिजन एक विधायक के बेटे से उसकी शादी जबरदस्ती कराना चाहते हैं। इस शादी से नाराज युवती ने हाईकोर्ट से उचित निर्देश जारी करने की प्रार्थना की है, ताकि वह स्वतंत्रतापूर्वक अपनी मर्जी से रह सके। वहीं पिता सुरेन्द्र नाथ ने अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। मामलों पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान पिता ने अपनी याचिका वापस ले ली। वहीं निचली अदालत में बेटी आरती द्वारा पिता के पक्ष में बयान देने की बात सामने आई। इस पर अदालत ने निचली अदालत में हुए बयान की प्रति पेश करने के निर्देश दिए।

Created On :   31 Oct 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story