जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित
By - Bhaskar Hindi |4 April 2023 6:26 PM IST
वाशिम जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में सोमवार को कोई नया कोरोना संक्रमित नही पाया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 47823 पॉजिटिव मिल चुके है जबकि 47177 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 संक्रमितों की मृत्यू हो गई । जिले के कोविड चिकित्सालय में एकमात्र बाधित पर उपचार जारी है ।
Created On :   4 April 2023 6:24 PM IST
Next Story