- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- No passengers expected to go to Katni, trains expected to go to Mumbai, Lucknow, Amravati, Durg
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी जाने तक को तरसे यात्री, मुंबई, लखनऊ, अमरावती, दुर्ग अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें चलने की उम्मीद नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भले ही दिल्ली जाने के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस और भोपाल के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस की सौगात मिल गई हो, लेकिन देश के प्रमुख शहरों तक नियमित चलने वाली ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं होने के कारण शहर और आसपास के इलाकों के बड़ी संख्या में यात्री अभी भी अपने घरों को लौटने के लिए तड़प रहे हैं, पर बड़े शहरों की ओर ट्रेनों के नहीं जाने से उनकी परेशानियों का अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार जबलपुर से रीवा जाने के लिए शटल, मुंबई के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस, लखनऊ जाने चित्रकूट एक्सप्रेस, अहमदाबाद जाने सोमनाथ एक्सप्रेस, जयपुर के लिए दयोदय एक्सप्रेस और दुर्ग जाने के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस ऐसी गाडिय़ाँ हैं, जो साल भर यात्रियों से फुल रहती हैं, लेकिन यात्रियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद भी इन ट्रेनों के चलने की फिलहाल कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है, जिसने यात्रियों की चिंता को और बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की माँग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के पास इन गाडिय़ों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है। यात्रियों का कहना है कि रूटीन ट्रेनों को चलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को रेलवे पर दबाव बनाना चाहिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च