अब 65.82 लाख की ठगी का प्रकरण सामने आया, ठग राजिक कुरैशी व गैंग पर एक और मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक माह में पैसे डबल करने का लालच देकर कई लोगांे से ठगी करने वाले महाठग राजिक कुरैशी व उसके गिरोह पर अब 65.82 लाख की ठगी का दूसरा मामला सक्करदरा थाने में दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में राजिक उर्फ रफीक कुरैशी (28), बालाघाट मध्यप्रदेश, फईम शेख और दिलीप ऑटोवाला आरोपी है। आरोपियों में राजिक और फईम पर नंदनवन थाने में मामला दर्ज है। राजिक कुरैशी के साथ मुंबई से उसके दो मददगार भी पकड़े गए हैं, जो क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 4 की हिरासत में हैं।
अब बड़ा ताजबाग के पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस के अनुसार बड़ा ताजबाग, बुलंद गेट के पास, सक्करदरा निवासी मो. शफी माे. रफीक ने सक्करदरा थाने में ठगी की शिकायत की है। उनके साथ आरोपी राजिक उर्फ रफीक कुरैशी, फईम और दिलीप अॅटोवाला ठाकुर प्लाॅट, सिंधीबन, बड़ा ताजबाग, सक्करदरा निवासी ने ठगी की। आरोपियों ने उन्हें एक माह में पैसे दोगुना करने का लालच दिया। झांसे में आकर मो. शफी ने 3 लाख, परिवार के लोगों के 3 लाख और मित्रों व बस्ती के लोगों से करीब 59.84 लाख रुपए सहित लगभग 65.82 लाख रुपए दिलीप ऑटोवाला पर विश्वास कर आरोपी रफीक कुरैशी और फईम को समय-समय पर दिए। आरोपी इस तरह से करोड़ों रुपए का हजम कर फरार हो गए थे। नंदनवन थाने में दर्ज ठगी के प्रकरण में राजिक कुरैशी, समशेर अली, विक्की राउत, फईम शेख, अफरोज शेख, अकबर खान, राजिक कुरैशी के पिता मो. शम्मी याकूब कुरैशी व अन्य आरोपी है। इनमें से राजिक फिलहाल पुलिस िरमांड पर है। बाकी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
Created On :   26 March 2023 6:34 PM IST