- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से...
अब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेेंगी ट्रेनें - पमरे में लगे थिकवेब स्विच: प्वॉइंट बदलने से आरामदायक रहेगा सफर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं है जब पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर सहित तीनों मंडलों में ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा से बातें करती नजर आएँगी। दरअसल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए पमरे ने रेल लाइनों में सामान्य प्वॉइंट्स की जगह थिकवेब स्विच लगाने शुरू कर दिए हैं। पमरे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि वर्ष के दौरान लक्ष्य से डेढ़ गुना 220 थिकवेब स्विच रेल लाइनों में लगाए जा चुके हैं, जो रिकॉर्ड है। थिकवेब स्विच की सबसे बड़ी खासियत यह है किप्वॉइंट्स बदलने से ट्रेन के कोचेस को झटका नहीं लगता है और यात्रियों का सफर आरामदायक बना रहता है। साथ ही संरक्षा की दृष्टि से भी यह अधिक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि थिकवेब स्विच को पमरे के तीनों मंडलों में तेजी से साथ लगाया जा रहा है, ताकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिकतम गति जो अभी 110 से 130 किमी है, को बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले जाया जा सके। एक बार थिकवेब स्विच का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
Created On :   7 April 2021 3:13 PM IST