जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले 

Number of Corona Infections reached 241 in Jabalpur - Two new patients found
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले 
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर लैब से रविवार 31मई की देर रात मिली 28 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में राजा टेंट हाउस वाली गली के सामने मन्नूलाल अस्पताल के पास  रहने वाली 36 बर्ष की महिला और छोटी ओमती पुत्री शाला स्कूल के समीप किराये के मकान में रहने  वाले निजी सफाई कर्मी 45 बर्षीय पुरुष शामिल है । जिले में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है
 क्वारंटीन सेंटर का कर्मचारी पॉजिटिव
 इसके पूर्व रविवार को कुंडम तहसील के हरदुली गाँव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का 49 साल का कर्मचारी संक्रमित मिला है। हरदुली के छात्रावास को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। उक्त छात्रावास के कर्मचारी के इन्हीं लोगों से संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 
अनुपपुर- पुष्पराजगढ़ में शनिवार को एक साथ 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
सागर-आठ संक्रमित मिले हैं। 
शहडोल- एक पीडि़त मिला है। 
दमोह- पथरिया तहसील के ग्राम कुटरी में एक पॉजिटिव मिला है। 
पन्ना- बरबसपुरा ग्राम के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। 
 

Created On :   1 Jun 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story