- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- लॉक डाउन में चल रही थी तेल मिल...
लॉक डाउन में चल रही थी तेल मिल ,खुली थी हार्डवेयर दुकान, बिना मॉस्क घूमना भी पड़ा महंगा
डिजिटल डेस्क कटनी । शासन के निर्देशानुसार लॉड डाउन का पालन करने के लिए हिदायत दिए जाने के बाद भी लोग निर्देशों को ठेंगा दिखाने में परहेज नहीं कर रहे हैं। बड़वारा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान संचालित करने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बड़वारा निवासी सुनील राय पिता रामसुजान राय तेल मिल संचालित कर रहा था। पुलिस द्वारा मिल बंद कराने के साथ ही धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार बड़वारा थाना क्षेत्र में ही शासन के निर्देशों की अवज्ञा करते हुए गणेश गुप्ता पिता रामदास गुप्ता द्वारा हार्ड वेयर दुकान खोली गई थी जिसे पुलिस ने बंद कराया और धारा 188 के तहत कार्रवाई की। इसी प्रकार स्लीमनाबाद पुलिस ने कौडिय़ा में चंदन वन के सामने ओमकार पिता ढानू बर्मन को अनावश्यक घूमते हुए पाया जिसके विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज
किया।
बिना दस्तावेज की बाइक से कर रहे थे भ्रमण
लॉक डाउन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बिना मॉस्क लगाए भ्रमण करना युवकों को मंहगा पड़ गया। विजयराघवगढ़ पुलिस ने बंजारी तिराहा में बंजारी निवासी सहबाज पिता सिकंदर व राजकुमार चौधरी पिता धानू चौधरी को पकड़ा जो बिना मॉस्क बाइक से लगाए घूम रहे थे। युवकों के पास मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज भी नहीं थे पुलिस ने उक्त दोनों के विरुद्ध धारा 188 ताहि146, 196, 129, 177, 130(1) 177,130(3)177 मोव्ही एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।
Created On :   2 May 2020 3:51 PM IST