- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोलर से प्रतिदिन हो रहा डेढ़ लाख...
सोलर से प्रतिदिन हो रहा डेढ़ लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली के लगातार बढ़ते दामों से अब आम उपभोक्ता परेशान हो रहा है। जिसके चलते अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा अब सोलर प्लांट पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। बिजली कंपनियों को सोलर लगाने की जिम्मेदारी मिलने के बाद कंपनियाँ उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी दे रही हैं जिससे हर संभाग में सोलर लगाने उपभोक्ता आगे आ रहे हैं। वर्तमान समय में सिटी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 369 सोलर प्लांट संचालित हो रहे हैं जिनसे प्रतिदिन डेढ़ लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली कंपनियों को सोलर लगाने की जवाबदारी दिए जाने के बाद अब बिजली अधिकारियों को टारगेट तक तय किए जा रहे हैं।
नेट मीटरिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनियों को सोलर प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उपभोक्ताओं को सबसे बड़ी राहत यह मिल रही है कि उन्हें सोलर प्लांट लगाने के बाद नेट मीटरिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और तत्काल ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
Created On :   16 March 2021 4:47 PM IST