एटीएम काटकर साढ़े पांच लाख रू.उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दो की तलाश

 एटीएम काटकर साढ़े पांच लाख रू.उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दो की तलाश
 एटीएम काटकर साढ़े पांच लाख रू.उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दो की तलाश

डिजिटल डेस्क कटनी । कुठला अंतर्गत पन्ना मोड़ के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त दो आरेापियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।  आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम काटकर साढ़े पांच लाख पचपन हजार छ: सौ रुपए पार कर दिए थे। इस मामले की रिपोर्ट ब्रांच मैनेजर कमलेश कुमार पटेल ने कुठला थाने में दर्ज कराई थी जिसके आधार पर कुठला पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अवनीश सिसोदिया के साथ घटना स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए और थाना प्रभारी विपिन सिंह, रेडियो निरीक्षक एचएल चौधरी, उनि नीरज दुबे साईबर सेल, उनि रमेश कौरव, उनि सेल्वाराज पिल्लई, उनि सिद्धार्थ राय, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव की टीम गठित कर पतासाजी के लिए लगाया। इसी दौरान सीसी टीव्ही फुटेज खंगालने पर कार क्रमांक आरजे 45 सीएफ 1048 दिखी। वाहन राजस्थान से रजिस्टर होने पर आरोपियों की तलाश के लिए बिलहरी चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई, आरक्षक उपेंद्र व आदर्श बघेल, शिवकुमार पटेल को राजस्थान हरियाणा रवाना किया गया। टीम ने नुहु घाटी जिला मेवात हरियाणा में उक्त कार की तलाश की जिसका चालक रफीक खान पिता हारन खान
निवासी ग्राम मठेपुर जिला पलवल हरियाणा पाया गया उसने पुलिस को वाहन स्वामी का नाम खलिद खान छज्जाखेड़ा जिला मेयात राजस्थान बताया और कटनी में उसने खलिद खान, जाहिद खान और दीनमोहम्मद के साथ एटीएम को गैस कटर से काट कर रुपये चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया।
वाहन सहित आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कटनी लाकर उसे न्यायालय में पेश किया। घटना के अन्य आरोपी पुलिस के पहुंचने की जानकारी लगते ही फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जो वाहनों से घूम कर पहले रैकी करते हैं और फिर गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी करते हैं।

Created On :   28 Sept 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story