- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- समृद्धि महामार्ग पर घंटे में एक-दो...
समृद्धि महामार्ग पर घंटे में एक-दो वाहन आते-जाते दिखे
डिजिटल डेस्क, अमरावती/वर्धा. आमजन के आवागमन के लिए चालू होने के बाद भी रविवार को समृद्धि महामार्ग पर एक-दो वाहन आते-जाते दिखाई दिए। अमरावती जिले की 3 तहसील नांदेगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे और धामनगांव रेलवे में एक घंटे में एक-दो वाहनों को आते-जाते दिखाई दिए। समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में कोणशिला का अनावरण किया। इसके बाद से आमजन के आवागमन के लिए यह शुरू हो गया। जिले की नांदेगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे और धामनगांव रेलवे तहसील से गुजर रहे समृद्धि महामार्ग पर वाहनों की कमी देखने को मिली। महामार्ग पर एक ओर दोपहिया, तीनपहिया और ट्रैक्टर का प्रवेश प्रतिबंध है।
वहीं दूसरी ओर प्रवेश और निकासी पर टोल प्लाजा बने हुए हैं। इस वजह से समृद्धि महामार्ग पर प्रवेश करते ही टोल पर एंट्री हो जाती है और जब गाड़ी महामार्ग से नीचे उतरती है तो वहां बने टोल प्लाजा में कुल किलोमीटर के आधार पर निर्धारित टोल लिया जाएगा। ऐसे में टोल देने में समर्थ ही समृद्धि महामार्ग का उपयोग करेंगे। ऐसा नजारा रविवार को महामार्ग पर देखने को मिला। इसी प्रकार वर्धा जिले के आर्वी तहसील के विरूल टोल प्लाजा में समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Created On :   11 Dec 2022 8:53 PM IST