आयुध निर्माणी खमरिया - स्टेनो पॉजिटिव निकला, अफसरों में हड़कंप, आधा दर्जन क्वारंटीन

Ordnance Factory Khamaria - Steno turned positive, stir in officers, half a dozen quarantines
आयुध निर्माणी खमरिया - स्टेनो पॉजिटिव निकला, अफसरों में हड़कंप, आधा दर्जन क्वारंटीन
आयुध निर्माणी खमरिया - स्टेनो पॉजिटिव निकला, अफसरों में हड़कंप, आधा दर्जन क्वारंटीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डिफेंस सेक्टर को भी अपनी गिरफ्त में लेने के बाद कोरोना संक्रमण अब अधिकारियों के केबिन तक में जा पहुँचा है। आयुध निर्माणी खमरिया के एजीएम प्रशासन के स्टेनो पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप है, तकरीबन आधा दर्जन अफसर एक हफ्ते के क्वारंटीन पीरियड  में चले गए हैं।   ओएफके महाप्रबंधक ने तत्काल एहतियाती कदम उठाते हुए संपर्क में आए अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाने के आदेश निकाले हैं।
जानकारों का कहना है कि अपर महाप्रबंधक के कार्यालय में आउट सोर्सिंग के जरिए स्टेनो कार्यरत है। पिछले दिनों हल्के लक्षण आने के साथ ही उनका टेस्ट कराया गया। पता चला है कि इनके संपर्क में आए एजीएम बीबी सिंह के अलावा एनडी तिवारी, शेखर गजभिये, सरोज कुमार विस्वाल, मनोज कुमार सिंह, रीता देवसिया, संदीप कुमार, अमित सिंह, रूबी बनर्जी क्वारंटीन हो गए हैं। दूसरी तरफ स्टेनो के कक्ष कमरा नंबर 45 को सेनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है। 
ध्यान रहे, लक्षण दिखें तो...
प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सलाह भी दी है कि इस दौरान यदि किसी भी प्रकार का लक्षण प्रतीत होता है तो आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल के माध्यम से सीधे जिला चिकित्सालय में संपर्क किया जाए।
 

Created On :   5 Aug 2020 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story