- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर समस्त...
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर समस्त छात्रावास अधीक्षकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर समस्त छात्रावास अधीक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदोरिया ने वर्तमान में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए दुष्परिणाम के बारे में बताया। बालिकाओ के साथ भेद न करने एवं उनके साथ समान व्यवहार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने समस्त विद्यालयों एवं छात्रावास में बेटियों में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलीयां अनिवार्य रूप से वितरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि नवजात बालिकाओं में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए माता.पिता एवं परिवारजनो को पर्याप्त रूप से ध्यान देना चाहिए, जिससे की बालिका मृत्यु दर एवं गिरते लिंगानुपात को रोका जा सके। सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान ने बताया की अगर लिंगानुपात इसी तरह गिरता रहा तो सामाजिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी, जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ होने वाले अपराधो की संख्या बढ़ जाएगी, इसलिए बेटियों के स्वास्थ, सुरक्षा, शिक्षा एवं परवरिश पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी श्री राघवेन्द्र मीना, संरक्षण अधिकारी सुश्री सना बक्श, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय मिश्रा एवं समस्त छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST