टैंकरों से चोरी किया जा रहा था पेट्रोल-डीजल

Petrol and diesel were being stolen from tankers
टैंकरों से चोरी किया जा रहा था पेट्रोल-डीजल
टैंकरों से चोरी किया जा रहा था पेट्रोल-डीजल

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहपुरा भिटौनी डिपो से टैंकरों में डीजल-पेट्रोल लेकर रवाना होने वाले टैंकरों को भेड़ाघाट के पास एक स्थान पर रोककर डीजल-पेट्रोल की चोरी की जाती थी। टैंकरों से चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी करते हुए मौके से दो भरे हुए टैंकर, 1 खाली टैंकर के अलावा  200 लीटर वाले 5 ड्रम, 50 लीटर वाली 42 जरीकेन भरी हुई तथा 18 खाली ड्रम, 23 जरीकेन व वहाँ खड़ी हुई एक स्कॉर्पियो जब्त की है।  
काफी दिनों से चल रहा था अवैध कारोबार 
  सूत्रों के अनुसार यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था । आज टैंकरों से डीजल-पेट्रोल की चोरी की सूचना पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी रोहित सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर  भेड़ाघाट अन्तर्गत ग्राम छीतापार के सामने नारायण िंसंह राजपूत के मकान के पीछे खाली पड़े प्लॉट में छापामारी की गयी। छापे के दौरान वहाँ पर पेट्रोल एवं डीजल के टैंकर खड़े हुए मिले, जिनसे  पेट्रोल एवं डीजल निकालकर ड्रम एवं जरीकेनों में भरा जा रहा था।  मौके से  गुड्डू उर्फ कुलभूषण गौतम  उम्र 53 वर्ष निवासी मीरगंज, राहुल रजक उम्र 18 वर्ष निवासी बरेला, कमलेश दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी भेड़ाघाट, मुकेश यादव उम्र 55 वर्ष एवं श्रेय िंसंह उम्र 22 वर्ष निवासी कूडऩ तथा टैंकर चालक संदीप रजक 30 वर्ष  एवं गोपाल रजक  दोनों निवासी बरगी सिहोरा  को टैंकरों से डीजल एवं पेट्रोल चुराकर ड्रम एवं जरीकेनों मे भरते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से कुलभूषण गौतम की स्कॉर्पियो जब्त कर धारा  379, 420, 285, भादंवि एवं 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
 

Created On :   22 Nov 2019 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story