- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: नेवज नदी के प्रदूषित...
शाजापुर: नेवज नदी के प्रदूषित क्षेत्र में वृक्षारोपण कराएं - कलेक्टर दिनेश जैन
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शुजालपुर स्थित नेवज नदी के प्रदूषित क्षेत्र में वृक्षारोपण कराने के निर्देश कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण में चल रहे प्रकरण के निराकरण के लिए आवश्यक कार्य संपादित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, मध्यप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड देवास के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आलोक जैन, डूडा परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया, सीएमओ शुजालपुर सुश्री निखत सुल्ताना भी मौजूद थी। बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारी को नेवज नदी के प्रदूषिक क्षेत्र में 3000 पौधे रोपित करने के निर्देश दिये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि शुजालपुर की जमधड़ नदी में नगर के लगभग 25 नाले मिल रहे हैं जिसका प्रदूषित जल नेवज नदी में जा रहा है। इसके उपचार की आवश्यकता है। कलेक्टर ने जमधड़ नदी में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिये। साथ ही इस अवसर पर नालों में जाली लगाने, पॉलिथिन पर रोक लगाने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की योजना बनाने पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिये कि पॉलिथिन के उपयोग को रोकने के लिए पेपर बैग बनाने का उद्यम शुरू करने के लिए स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उपस्थित एनजीओ की महिला सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा प्रदुषण मुक्ति के लिए कार्य किया जाता है। इसके उपरांत बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
Created On :   8 Aug 2020 3:29 PM IST