- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाव की...
खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यालय खेल और युवा कल्याण एवं जिला मलखंब ऐसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 अनुकुल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान अंतर्गत आज खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मलखंब एवं जिम्नास्टिक के खिलाडियो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति एवं जिला मलखंब एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री विवेक दुबे द्वारा खिलाड़ियों को इस कोविड-19 महामारी से बचाव एवं आम नागरिक कैसे इस महामारी से अपने आप को बचा सकते के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनुकुल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान थीम ‘‘सावधानी में ही सुरक्षा है‘‘ पंच लाईन कोरोना से बचने के लिए जरूरी है मास्क पहने, धोते रहे हाथ, रखे दो गज की दूरी के मूल उद्देश्यो की जानकारी भी खिलाड़ियों को दी गई। इस सघन अभियान अंतर्गत अपने परिवार, आस-पास निवासरत आम नागरिकों में कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूक करे। जिले के 05-05 राज्य/राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की टीम बनाकर दो गज की दूरी बनाकर, मास्क पहनकर, अनुकुल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान को सफल बनाए जाने का अनुरोध भी किया गया। साथ ही आज मलखंब एवं योगा आसान का प्रदर्शन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर मलखंब प्रशिक्षक श्री योगेश मालवीय एवं जिम्नास्टिक प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्रणायामों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला मलखंब ऐसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश मोहन सोनी, एवं सिनियर खिलाड़ी प्रशिक्षक श्री गौरव वर्मा, श्री लोकेश नायक, श्री रूपेश प्रजापति, श्री संतोष धारिया, श्री विकेश शर्मा, श्री कमलेश करवा, कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे द्वारा किया गया एवं आभार श्री योगेश मालवीय द्वारा माना गया।
Created On :   17 Oct 2020 3:14 PM IST