जबलपुर में भी पुलिस अलर्ट, साइबर टीम की सोशल मीडिया पर नजर

Police alert in Jabalpur, cyber team keeps an eye on social media
जबलपुर में भी पुलिस अलर्ट, साइबर टीम की सोशल मीडिया पर नजर
जबलपुर में भी पुलिस अलर्ट, साइबर टीम की सोशल मीडिया पर नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  दिल्ली में हुई घटनाओं को देखते हुए जबलपुर में भी अब पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस ने अलग से एक साइबर टीम को इस काम पर लगाया है कि कोई भी अगर भड़काऊ मैसेज या फिर वीडियो भेजता है तो उस पर कार्रवाई की जाये। सभी ग्रुपों पर नजर रखी गई है। इसके अलावा उन संवेदनशील स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है जहाँ पर असामाजिक तत्व एवं बदमाश मौके का फायदा उठाने के लिए एकत्र होते हैं। गोहलपुर के साथ हनुमानताल, अधारताल पुलिस थानों के बल को अपने क्षेत्रों पर नजर रखने को कहा गया है। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने एक बैठक भी थाना प्रभारियों एवं सीएसपी स्तर के अधिकारियों की बुलाई थी। इसमें भी कहा गया कि छोटी-छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जाये, ताकि कोई भी छोटी घटना बड़ा रूप न लेने पाये। देर रात तक गश्त एवं पिकेट लगाने का काम जारी था।
अधेड़ ने फाँसी लगाई
 गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडाल भाटा निवासी एक अधेड़ ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस को कालूराम चौरसिया ने बताया कि उसके बड़े भाई प्रभु चौरसिया, उम्र 50 वर्ष ने अपने मकान में फाँसी लगा ली। जाँच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा था कि कर्ज के कारण घर व दुकान सब बर्बाद हो गया है।  जिन लोगो को हमने पैसा दिया है सभी ने धोखा दिया है। हम कर्ज में डूब गये हैं और इसी के चलते आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच में जुटी है।

Created On :   28 Feb 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story