पूरा परिवार खिलाता था सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर 9 को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और हथियार बरामद

Police arrested nine accused of operating gambling in the city
पूरा परिवार खिलाता था सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर 9 को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और हथियार बरामद
पूरा परिवार खिलाता था सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर 9 को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और हथियार बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दो सगे भाई और उनकी पत्नियां सट्टा-पट्टी लिखने का काम करते थे। चौंकाने वाला पहलू यह है कि यह सटोरिया पुलिस से बचने व आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगा रखे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब दबिश दी, तो उसके होश उड़ गए। सटोरिया लाखों रुपए की पट्टी लिख रहे थे, तो वहीं मौके पर हथियार भी रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपी महिला सहति 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 हजार 600 रुपए एवं 13 मोबाईल, लाखों की सट्टा पट्टी सहित 1 एयर पिस्टल, छर्रे, चाकू, गुप्ती, बेस बॉल का डण्डा, अंग्रेजी शराब जब्त की है।

पूरा परिवार खिलाता था सट्टा
सुधीर उर्फ सिद्धू रैकवार उम्र 36 वर्ष, सुधीर रैकवार की पत्नी सीमा रैकवार उम्र 34 वर्ष एवं छोटे भाई निक्कू रैकवार की पत्नी आरती रैकवार उम्र 30 वर्ष सभी निवासी रानीताल स्मिता गृह उघोग के सामने एवं जगमोहन सोनी उम्र 42 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढा फाटक, सच्चिदानंद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करमेता, अनंत राम बाजपेई उम्र 35 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर, भगवानदास पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी पटेल नगर अधारताल, रमेश प्रसाद श्रीवास उम्र 70 वर्ष निवासी खितौला बाजार, रतन केवट उम्र 64 वर्ष निवासी न्यू कालोनी चेरीताल, सट्टा लिखते हुए मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर नितिन उर्फ निक्कू रैकवार भागने मे सफल हो गया। पूछताछ पर पकड़े गए सटोरियों ने सुधीर उर्फ सिद्ध रैकवार एवं नितिन उर्फ निक्कू रैकवार का सट्टा लिखना बताया।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से नगद 21 हजार 600 रुपए, 6 की पैड मोबाईल, 7 एन्डराइड मोबाईल, 1 गुप्ती, 1 चाकू, सट्टा का चार्ट, सट्टा पट्टी, केलकुलेटर, सीसीटीवी का डी.बी.आर. जब्त किया है। घर की तलाशी ली गयी तो घर में एक एयर पिस्टल, छर्रे  एवं बेस बॉल बैट, अंग्रेजी शराब बोतलें रखा हुआ मिला। जिसे जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

योजना बनाकर दी दबिश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लार्डगंज अन्तर्गत रानीताल स्मिता गृह उघोग के सामने नितिन उर्फ निक्कू रैकवार एवं उसका भाई सुधीर उर्फ सिद्धू  रैकवार कुछ सटोरियों के साथ मिलकर सट्टा लिख रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा हंसराज सिंह, एवं प्रशिक्षु (भा.पु.से.) रविन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा, प्रशिक्षु उप निरीक्षक चंद्रभान चौधरी, एवं जागेश्वरी, तथा क्राईम ब्रा्रच की टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेरांबंदी करते हुये दबिश दी गयी।

कई बार पकड़ा जा चुका है आरोपी
उल्लेखनीय है सुधीर उर्फ सिद्धू रैकवार को सट्टा खिलाते हुये कई बार पकड़ा गया है, जिसके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सुधीर रैकवार का जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रस्तुत किया गया था, जिसे प्रत्येक माह की 15 तारीख एवं 30 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही नितिन रैकवार एवं सुधीर रैकवार के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये बाउड ओवर कराया गया था, बंध पत्र का उल्लंघन करना पाया जाने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही प्रथक से की जाएगी।

 

Created On :   4 Jan 2019 4:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story