सवा 6 लाख रुपए की 250 पेटी शराब मिनी ट्रक सहित जब्त ,ड्राईवर- ट्रक मालिक की तलाश

Police seized mini truck with 250 box of liquor searching driving and truck owner
  सवा 6 लाख रुपए की 250 पेटी शराब मिनी ट्रक सहित जब्त ,ड्राईवर- ट्रक मालिक की तलाश
  सवा 6 लाख रुपए की 250 पेटी शराब मिनी ट्रक सहित जब्त ,ड्राईवर- ट्रक मालिक की तलाश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। थाना भेडाघाट में कल विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक यूपी 30 टी 1985 में अवैध शराब की पेटिया भारी मात्रा में लोड कर शहपुरा तरफ से जबलपुर की ओर ले जायी जा रही है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीकें से भेडाघाट चौराहे पर दबिश देते हुए मिनी ट्रक यूपी 30 टी 1985 को रोका गया, तभी ड्राईवर ट्रक से उतरकर भाग गया । ट्रक में एक युवक बैठा मिला जिसने अपना नाम अभिषेक विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला फूटाताल बताया, ट्रक को चैक करने पर ट्रक में 250 पेटी में 12 हजार 500 पाव देशी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार रूपये की होना पायी गयी।

कटनी भेजी जा रही थी शराब

सघन पूछताछ करने पर अभिषेक ने बताया कि 2 अज्ञात लडकें ने जिनका वह नाम नहीं जानता है उसे व ड्राईवर को मय शराब के वाहन दिये और बोले कि इसे कटनी पहुंचाना है,  कटनी बाईपास में गाडी खड़ी करके चले जाना । मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 30 टी 1985 महेन्द्र सोनकर निवासी खेरमाई वार्ड जबलपुर का होना बताया गया एवं ड्राईवर का नाम हर्ष पाण्डे उर्फ मुडिया निवासी रद्दी चौकी जबलपुर  बताया । आरोपी अभिषेक के कब्जे से 250 पेटी देशी शराब मय मिनी ट्रक के जप्त करते हुये आरोपी अभिषेक विश्वकर्मा, ड्राईवर हर्ष पाण्डे, ट्रक मालिक महेन्द्र सोनकर, एवं अज्ञात 2 लडको के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर अभिषेक विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेते हुये शेष की तलाश जारी है।

चलाया जा रहा है अभियान

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति शशि विश्वकर्मा, दिनेश डहरिया, छन्नूलाल चालक मुनीश कुमार की सराहनीय एवं सउनि भानू प्रताप सिंह, आरक्षक भगवत पटेल, की विशेष भूमिका रही।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन मेंं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चौहान के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।
 

Created On :   19 Aug 2019 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story