12वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक का मामले में पुलिस ने 17 साल के लड़के से शुरु की पूछताछ

Police started questioning a 17-year-old boy in connection with the Class 12 maths question paper leak
12वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक का मामले में पुलिस ने 17 साल के लड़के से शुरु की पूछताछ
पड़ताल 12वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक का मामले में पुलिस ने 17 साल के लड़के से शुरु की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुलढाणा के सिंदखेड राजा और मुंबई में 12वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक के मामले के तार जुड़े हो सकते हैं। मुंबई पुलिस ने मामले में जिस 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया है उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसे ह्वाट्सएप ग्रुप पर यह प्रश्नपत्र मिला था जिसे एक दूसरे छात्र ने पोस्ट किया था। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी बुलढाणा पुलिस से भी अब तक की जांच में हुई प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। जिस विद्यार्थी ने प्रश्नपत्र पहले ह्वाट्सएप पर पोस्ट किया था उसे एक शिक्षक ने प्रश्नपत्र भेजा था। जो अभी फरार है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी शिक्षक के पकड़े जाने के बाद प्रश्नपत्र लीक मामले से जुड़ी पूरी जानकारियां सामने आएंगी। अहमद नगर से मुंबई लाए गए नाबालिग छात्र को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया जिसके बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करने में जुटी है। मुंबई पुलिस ने मामले में तीन छात्रों और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई के दादर इलाके में एक छात्र के ह्वाट्सएप पर परीक्षा के करीब आधे घंटे पहले प्रश्नपत्र मिल गया था। यही नहीं छात्र ने किसी और को यह प्रश्नपत्र भेजा था जिसके प्रश्नों के जवाब छात्र को भेजे थे। मामले में शिक्षिका की शिकायत पर शनिवार को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद इसकी जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। मामले की छानबीन में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुलढाणा पुलिस ने अब तक मामले में जो जांच की है उसकी जानकारी हासिल की जा रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या दोनों मामलों के तार जुड़े हुए हैं। 

 

Created On :   6 March 2023 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story