- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों में तटों पर न फैले प्रदूषण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिक उपभोक्ता मंच ने नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि पर प्रदूषण मुक्त आयोजन करने की माँग की है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि एनजीटी के आदेशों का पालन नहीं करने पर एनजीटी में याचिका दायर की जाएगी। मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि एनजीटी ने 14 जनवरी 2015 को निर्देश जारी कर कहा है कि नर्मदा तटों पर मकर संक्रांति, नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि के आयोजनों को प्रदूषण मुक्त किया जाए। नर्मदा जयंती और महाशिवरात्रि पर नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजन-पाठ करते हैं। पूजन सामग्री नदी में विसर्जित की जाती है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पॉलीथिन का भी उपयोग किया जाता है। ऐसे में नगर निगम आयुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को प्रदूषण मुक्त आयोजन सुनिश्चित करना चाहिए।
रियल टाइम वाटर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग हो
नोटिस में कहा गया है कि ग्वारीघाट को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया गया है। यहाँ पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ग्वारीघाट को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यहाँ पर रियल टाइम वाटर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग स्टेशन स्थापित करने की माँग की गई है।