उपडाकपाल ने शातिर तरीके से उडा़ए 28 लाख

post office scam of 28 lakh by deputy postmaster
उपडाकपाल ने शातिर तरीके से उडा़ए 28 लाख
उपडाकपाल ने शातिर तरीके से उडा़ए 28 लाख

डिजिटल डेस्क बालाघाट। पोस्ट ऑफिस की RD खातो में बड़े ही शातिराना तरीके से बालाघाट सिटी उपडाकघर के उपडाकपाल ने 28 लाख रूपये के गबन को अंजाम दिया है, हालांकि अभी जांच जारी है जिससे गबन की राशि में और ईजाफा हो सकता है। इस मामले में अधीक्षक अतुल तिवारी ने बताया कि गबन की जानकारी के बाद उपडाकपाल धर्मेन्द्र शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच विभाग के सहायक अधीक्षक एवं निरीक्षक द्वारा की जा रही है।

अभी तक 20 ऐसे खातो का पता चला है जिसके माध्यम से उपडाकपाल ने आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया है। अब तक 28 लाख रूपये की राशि की जानकारी का पता चला है। हालांकि प्रवर अधीक्षक अतुल तिवारी द्वारा बालाघाट सिटी उपडाकघर के सभी खाता धारकों से अपनी पासबुक को उपडाकघर में चेक करवाने की अपील की गई है। गौरतलब हो कि उपडाकघर में 17 हजार के लगभग खाते हैं। 

बंद खातो को चालू बताकर किया गबन
प्रवर अधीक्षक अतुल तिवारी की मानें तो इसमें चालू खाताधारकों की राशि में हेराफेरी की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है किन्तु खाताधारकों के धन की सुरक्षा की दृष्टि से उपडाकघर के सभी खातों को चेक करवाया जा रहा है। उनकी मानें तो उपडाकपाल धर्मेन्द्र शुक्ला द्वारा गबन का जो अपराध किया गया है। उसमें उसके द्वारा बंद खातों को बड़े ही शातिराना तरीके से कोर बैकिंग होने के बाद उन्हें माईग्रेट नहीं किया। जिससे वह वह खाते सिस्टम में बंद नहीं पाये गये। जिसके माध्यम से उसने शातिराना तरीके से आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया।

ऐसे खुला गबन का मामला
प्रवर अधीक्षक अतुल तिवारी ने बताया कि जब RD के बंद खातो की जांच बचत बैंक कंट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा की जा रही थी तो बालाघाट के 6 RD खातों में कुछ संदेह हुआ इनकी जांच करने पर पूरा मामला सामने आ गया ।

Created On :   8 Sept 2017 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story